BOLLYWOOD // 13 साल बाद लौटे जस्सी रंधावा, ट्रेलर में दिखा कॉमेडी और एक्शन का जोरदार तड़का

BOLLYWOOD – अजय देवगन एक बार फिर सरदार बने नज़र आएंगे, और इस बार उनकी एंट्री है सीधे स्कॉटलैंड से। फिल्म ‘Son of Sardaar 2’ का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसमें जबरदस्त एक्शन, ह्यूमर और पंजाबी तड़का देखने को मिल रहा है। ट्रेलर की शुरुआत पुराने हिस्से की झलकियों से होती है, जहां पिछली फिल्म के किरदारों की झलक दिखाई जाती है। इस बार कहानी वहीं से आगे बढ़ती है, जब जस्सी रंधावा यानी अजय देवगन पंजाब से निकलकर स्कॉटलैंड पहुंचते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जस्सी एक शादी को सफल बनाने के लिए कैसे-कैसे पापड़ बेलते हैं।

इस सीक्वल में जस्सी का किरदार पहले से ज्यादा फनी और चुटीला नज़र आ रहा है। ट्रेलर में उनका एक डायलॉग काफी ध्यान खींचता है, जब वो कहते हैं – “तू पहले तो सिर्फ जनानी थी, अब एक जनानी, वो भी पाकिस्तानी…”। यह लाइन और कई और पंच लाइनें ट्रेलर को जबरदस्त बनाती हैं। मृणाल ठाकुर के साथ अजय की कैमिस्ट्री इस बार चर्चा में है। मृणाल ट्रेलर में अपनी दोस्त की शादी करवाने के लिए खुद जस्सी और अपनी मां को फेक पेरेंट्स बना देती हैं। शादी के मेहमानों को इंप्रेस करने के लिए जस्सी उन्हें फिल्म बॉर्डर की कहानी सुनाने लगते हैं, और यहीं से कुछ सीन्स सनी देओल के फेमस मोमेंट्स की याद भी दिलाते हैं।
कॉमिक पंच और ड्रामा के साथ, ट्रेलर में पोल डांस से लेकर बॉर्डर के रीक्रिएशन तक सबकुछ है। अजय देवगन का एंग्री एक्सप्रेशन, देसी डायलॉग और स्कॉटलैंड की लोकेशन्स फिल्म को अलग टोन देते हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट भी दमदार है। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुबरा सैत, विंदु दारा सिंह, मुकुल देव और शरत सक्सेना जैसे अनुभवी कलाकार नजर आएंगे।
पहले संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन वीज़ा इश्यू के चलते वो कास्ट से बाहर हो गए।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
फिल्म ‘Son of Sardaar 2’ की रिलीज डेट 25 जुलाई 2025 रखी गई है और यह वर्ल्डवाइड थिएटर में रिलीज़ होगी। फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह टीज़र से ही बना हुआ था, और अब ट्रेलर ने इस उम्मीद को और पक्का कर दिया है कि ये फिल्म इस महीने की बड़ी हिट्स में से एक हो सकती है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
तो तैयार हो जाइए, पंजाबी अंदाज़ में हंसी, एक्शन और फैमिली ड्रामा देखने के लिए, क्योंकि सरदार जी फिर लौट आए हैं सबकी नाक में दम करने!
न्यूज़ डेस्क से तुषार शर्मा की रिपोर्ट
BIKANER // देश का पहला राजकीय बालिका सैनिक स्कूल बीकानेर में शुरू