BANSWARA // अनास नदी में डेढ़ साल के मासूम को फेंककर खुद कूदी महिला, 26 घंटे बाद मिला बच्चे का शव

बांसवाड़ा जिले के अरथूना थाना क्षेत्र में गुजर रही अनास नदी में गुरुवार सुबह बच्चे सहित नदी में कूदी महिला के बच्चे का शव 26 घंटे बाद रेस्क्यू कर लिया गया। इस घटना में महिला भावना भगोरा पत्नी कांतिलाल भगोरा को तो तुरंत ही स्थानीय लोगों ने बचा लिया था। लेकिन डेढ़ साल का बच्चा भव्यांशु नहीं मिल पाया।

गुरुवार को एसडीआरएफ ने दिनभर तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। जब एसडीआरएफ ने शुक्रवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया तो शुरुआती दो घंटे के भीतर ही बच्चा ढूंढ लिया गया। रेस्क्यू प्रभारी मीना शेखावत ने बताया कि बच्चे को जहां फेंका गया था। वहां से कुछ ही दूरी पर बच्चा किनारे की तरफ दिखाई दिया टीम ने उसे बाहर निकाला बच्चे की मौत हो चुकी थी। शव को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया, इधर अरथूना थानाधिकारी प्रकाशचंद्र ने बताया अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया जा रहा है। जहां उसके पिता कांतिलाल भगोरा सहित अन्य परिजन भी पहुंच रहे हैं।
मामले में अब तक कोई रिपोर्ट महिला द्वारा नहीं दी गई है। गौरतलब है महिला को गुरुवार को बचा लिए जाने के बाद उसने पुलिस को बयान दिया था। उसका कुछ दिन पहले उसके पति के साथ झगड़ा हो गया था। उसके बाद से वो अपने मायके चली गई थी। गुरुवार सुबह वो अपने मायके से अहमदाबाद जाने वाली बस में बैठी तो अनस नदी के पुल पर उतर गई, जहां पहले बच्चे को नदी में फेंका और बाद में खुद कूद गई।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BANSWARA // बांसवाड़ा में महिला ने बच्चे सहित अनास नदी में लगाई छलांग, मासूम का अब तक नहीं चला पता