BIKANER // जयमलसर में 108 करोड़ रुपए की लागत के इस विद्यालय में 80 छात्राओं को मिलेगा प्रवेश

BIKANER – शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 11 जुलाई को जयमलसर में देश के पहले बालिका सैन्य स्कूल की स्थापना हेतु भवन परिसर का करेंगे अवलोकन । बीकानेर के भामाशाह तथा कोलकाता निवासी पूनमचन्द राठी ने अपने माँ पिताजी स्व. रामीदेवी रामनारायण राठी की पुण्य स्मृति में राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय जयमलसर के लिए एक सौ आठ करोड़ रुपए की संपत्ति (भूमि व भवन) शिक्षा विभाग राजस्थान को दान पत्र के माध्यम से दान किया है।
इस संबंध में 11 जुलाई को आयोजित होने वाले भव्य समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बालिका सैनिक स्कूल के लिए भूमि और भवन के कागज विधिवत रूप से सौंपे जाएंगे। साथ ही आसपास के 300 से ज्यादा गांवों में पौधारोपण भी किया जाएगा। इसको लेकर भव्य तैयारियां की गई है।
BIKANER – बालिका सैन्य विद्यालय भारत सरकार की योजनानुसार देश में पहली बार बीकानेर के जयमलसर में प्रारंभ होने जा रहा है। इसकी घोषणा राज्य सरकार द्वारा 2024-25 एवं 2025-26 में की गई थी। जिसमे प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन जनवरी 2026 में भरे जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा अप्रैल 2026 में आयोजित होगी। मई माह में परिणाम घोषित किया जाएगा। सत्र 1 जुलाई 2026 से प्रारंभ होगा।
विद्यालयों का संचालन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में संचालित सैनिक स्कूल की तर्ज पर ही किया जाएगा। विद्यालय में प्रधानाचार्य और हॉस्टल वार्डन सेवानिवृत आर्मी ऑफिसर को नियुक्तियां जाएगा। अन्य शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ राज्य सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को लगाया जाएगा। बता दे की बीकानेर में देश का पहला बालिका सैन्य विद्यालय होगा यह उल्लेखनीय है कि अभी देश में कहीं भी बालिका सैन्य विद्यालय प्रारंभ नहीं हुआ है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट