JODHPUR // प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए मिलावटखोरी के खिलाफ धरपकड़ जारी

JODHPUR

JODHPUR  // शुद्ध आहार मिलावट पर वार”अभियान के तहत कारवाही मिलावट के संदेह पर घी जप्त

JODHPUR  – राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए मिलावटखोरी के खिलाफ धरपकड़ जारी। इसी के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोल एच गुईटे के निर्देशन में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर शहर डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन फूड सेफ्टी टीम एवं पुलिस थाना माता का थान के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा,विजय कँवर,रेवत सिंह,प्रवीण चौधरी के द्वारा फर्म रौनक इंडस्ट्रीज संत लिखमीदास नगर 80 फ़ीट रोड मगरा पूंजला पर कारवाही करते हुए घी हरियाना प्लस, दावत, शोभा, जय श्री कृष्णा, सागर प्लस, बिना लेबल घी के टिन और दीप गोपाल वनस्पति के नमूने खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 अन्तर्गत लेकर कुल 3580 लीटर घी और 375 लीटर वनस्पति मिलावटी होने की आशंका पर जप्त किया गया।

उक्त नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाए गए जिसकी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट

BIKANER// बीकानेर डिस्ट्रिक्ट माइंस ऑनर एसोसिएशन ने मरूधरा बायोलॉजिकल पार्क में लगाए 400 पौधे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *