डिग्गी अनुदान तथा पाइप फवारा सब्सिडी हुई जारी
बीकानेर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत सोमवार को बज्जू के फूलासर छोटा में शिविर हुआ।

Bikaner डिग्गी अनुदान तथा पाइप फवारा सब्सिडी हुई जारी बीकानेर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत सोमवार को बज्जू के फूलासर छोटा में शिविर हुआ। शिविर में 16 विभागों के अधिकारियों ने शिविर के दौरान होने वाले कार्यों के बारे में बताया।

Bikaner इस दौरान कृषक कल्याण कोष/ राज्य योजना के तहत डिग्गी निर्माण के लिए कृषि विभाग द्वारा ऐलची पत्नी जीवन राम बिश्नोई को 3 लाख रुपए डिग्गी अनुदान की स्वीकृति स्वीकृति जारी की। प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई मिशन कृषि विभाग द्वारा मेनका पत्नी नरेंद्र पाल बिश्नोई को 23 हजार 375 रुपए पाइप फव्वारा की सब्सिडी जारी की। वही फूलासर छोटा निवासी गंगाराम पुत्र रेशमा राम ने बताया कि उसकी गायों को खाज खुजली, मिट्टी खाने की बीमारी हो गई है। इसके मद्देनजर ईटीवी टीकाकरण किया गया, जिससे भेड़-बकरियों में होने वाली बीमारी से सुरक्षा हो सके तथा अन्य बीमारियों की दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट