BANSWARA // गढ़ी और परतापुर में निकाले गए मोहर्रम के ताजियों के जुलूस, युवाओं ने दिखाए अखाड़ों में करतब

बांसवाड़ा ज़िले में कई जगह आज मोहर्रम के ताज़ीयों का जुलुस निकाला। जिले के गढ़ी परतापुर में भी निकाला गया मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस। गढ़ी की जामा मंजिद से जुलूस निकालते हुए, कस्बे के विभिन्न मौहल्लों से होते हुए गुज़रा। इधर परतापुर में भी ढोल नगाड़ों के साथ। ताजियों का जुलूस निकाला गया व शहीदाने कर्बला की याद में फातिहा पढ़ी गई। और इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को शिद्दत से याद कीया गया।

साथ ही जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा, अखाड़ों का प्रदर्शन किया गया व हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। ताजियों के जुलूस का, नगर कांग्रेस कमेटी परतापुर गढ़ी अध्यक्ष सतीश टेलर के नेतृत्व में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BIKANER // शिविर में एक दिन में खाता विभाजन और पशुओं का टीकाकरण, ग्रामीणों को मिला राहत का लाभ