BIKANER // बीकानेर के मोतीगढ़ विद्यालय में प्रवेशोत्सव पर जागरूकता रैली, शिक्षा के महत्व पर दिया गया संदेश

शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीगढ़ में शनिवार को विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के ग्राम पंचायत मोतीगढ़ में रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्राचार्य सीमा मैथिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम प्रभारी मोहर सिंह सलावद ने बताया कि रैली के माध्यम से बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया गया और शिक्षा के महत्व,शिक्षा के अधिकार, स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सरकारी स्कूलों में नामांकन की संख्या बढ़ाना, खासकर उन बच्चों के बीच जो स्कूल नहीं जा रहे हैं या शिक्षा से वंचित हैं।
साथ ही रैली के माध्यम से,समुदाय को शिक्षा के महत्व, स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं और शिक्षा के अधिकार के बारे में जागरूक किया गया। रैली में विद्यार्थियों ने”मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल जाकर नाम लिखाओ” और “कोई ना छूटे इस बार,शिक्षा है सबका अधिकार”आधी रोटी खाएंगे ,स्कूल जरूर जाएंगे,जैसे नारों की तख्तियां रैली का मुख्य आकर्षण रही। इस अवसर पर प्राचार्य सीमा मैथिल, व्याख्याता विनोद कुमार,उर्मिला,वरिष्ट अध्यापक मोहर सिंह सलावद,रचना सारण,धर्मपाल,अध्यापक मनमोहन आसेरी,जयसिंह राठौड़, रीना प्रजापत,हरिप्रकाश बिलबान,विनोद बाला शर्मा,उषा चौहान,कंप्यूटर अनुदेशक विनय गोयल, शारीरिक शिक्षक भजन लाल, विद्यालय सहायक भंवर सिंह भाटी,भंवर लाल आदि उपस्थित रहें।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट