CHITTORGARH // रामद्वारा कथा के दौरान महिलाओं की चेन चोरी का खुलासा, मध्यप्रदेश की 5 महिला चोर गिरफ्तार, 7 जेवरात बरामद

देहली गेट स्थित रामद्वारा में कथा प्रवचन के दौरान महिलाओं के गले से चेन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह की 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 6 सोने की चेन व 1 मंगलसूत्र बरामद किए गए हैं। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि घटना 28 जून को सुबह 9 से 11 बजे के बीच हुई।
एएसपी सरिता सिंह व डीवाईएसपी विनय चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी भवानीसिंह व टीम ने सीसीटीवी व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की।गिरफ्तार महिलाएं मध्यप्रदेश के नीमच जिले की बांछड़ा समुदाय से हैं, जो भीड़भाड़ वाले धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर चेन चोरी की वारदात करती थीं। गिरफ्तार महिलाओ के नाम :- प्रीति, संगीता, जया, टीना (सभी निवासी पिपलिया हाड़ी, मनासा व कुकड़ेश्वर, मध्य प्रदेश ) पुलिस टीम:- थानाधिकारी भवानीसिंह, एएसआई देवीलाल, कानि. भूपेन्द्र, सुनील, महिला कानि. रमता व मोनिका।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट