TONK // राजस्थान नर्सिंग यूनियन के प्रदीप चौधरी ने किया जार टोंक इकाई का भव्य स्वागत, पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं

टोंक जिला मुख्यालय पर बुधवार को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार इकाई टोंक के नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों का बुधवार को राजस्थान नर्सिंग यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीपचौधरी ने मुंह मीठा करवा कर जार पदाधिकारियों का भव्य स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जार के ज़िला संरक्षक एस एन चावला, संयोजक पुरुषोत्तम जोशी और जिलाध्यक्ष बिरजेश परिडवाल सहित जार के पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK // जिला कलक्टर ने घुमंतू परिवारों को सौंपे आवासीय पट्टे
TONK // जिला प्रमुख सरोज बंसल ने बांटे पट्टे और मृदा स्वास्थ्य कार्ड