KHAIRTHAL-TIJARA // ततारपुर फायरिंग केस में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 5 घंटे में सुलझी वारदात।

khairthal-tijara जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की सनसनीखेज़ घटना का पुलिस ने महज 5 घंटे में किया खुलासा। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पवन चौधरी और लोकेश प्रजापत को गिरफ्तार किया।

बता दे घटना 30 जून को दोपहर 12:40 बजे की है, जब पुलिस थाना ततारपुर को सूचना मिली कि नंगली ओझा गांव में टोनी के घर के बाहर बीती रात फायरिंग हुई थी। तभी दूसरी सूचना आई कि फायरिंग के बाद भागी बलेनो कार मातौर की ओर जा रही है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और खैरथल रोड पर पलटी हुई गाड़ी से दो घायल युवकों को पकड़ा, जिसमें से एक उपेंद्र गंभीर रूप से घायल पाया गया।
घटना की जांच में सामने आया कि आपसी रंजिश के चलते पवन, लोकेश और अन्य आरोपियों ने उपेंद्र और उसके साथी पर जानलेवा हमला किया था। यह कार्रवाई एएसपी रतनलाल भार्गव के सुपरविजन और सीओ किशनगढ़बास राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने की।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट