CHITTORGARH // चितौड़गढ़ में बेगूं पुलिस व डीएसटी की दो बड़ी कार्रवाइयां, 37 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

चितौड़गढ़ के कपासन / बेगूं में 30 जून को SP सुधीर जोशी ने बताया बेगूं थाना पुलिस व जिला विशेष टीम की संयुक्त मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए। दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर कुल 37 क्विंटल 72 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। कार्रवाई में दो ट्रक बरामद किए गए। एक आरोपी पंजाब निवासी गिरफ्तार हुआ। जबकि दो फरार हैं।

नेशनल हाईवे-27 पर गोरला-सुरतपुरा के बीच नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध ट्रक पुलिस को देख भागा। पीछा कर ट्रक चालक बलदेव सिंह को पकड़ा गया। जबकि खलासी अंग्रेज़ सिंह फरार हो गया। ट्रक में सोयाबीन के छिलकों की आड़ में 92 प्लास्टिक कट्टों में 18 क्विंटल 91 किलो 570 ग्राम डोडा चूरा मिला। होटल मातेश्वरी, सुरतपुरा के पास एक अन्य ट्रक पुलिस को देखकर छोड़ा गया। चालक व खलासी खेतों की ओर भागे।
तलाशी में ट्रक से सब्जी कैरेटों के नीचे छिपाए 89 कट्टों में 18 क्विंटल 80 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया। दोनों मामलों में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर तस्करों की तलाश जारी है। थानाधिकारी शिवलाल मीणा, ASI लेखराज, कानि. लाभचंद, कमलेश, रतनलाल, दिलखुश, धमेन्द्र, सीताराम, मनोहर व जिला विशेष टीम के भूपेन्द्र, दीपक, विक्रम, विजय, राजदीप।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चितौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट