CHITTORGARH // कपासन में मुहर्रम से पहले शांति समिति व CLG बैठक सम्पन्न, जुलूस तय मार्ग पर निकलेगा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चित्तौडग़ढ़ के कपासन में आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को पंचायत समिति सभागार में शांति समिति व CLG सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डिप्टी हरजीलाल यादव, SHO रतन सिंह व पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र गुर्जर सहित दोनों समुदायों के प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे।

निर्णय लिया गया कि मुहर्रम जुलूस पूर्व निर्धारित मार्ग व समय पर निकाला जाएगा। सुरक्षा हेतु विभिन्न मार्गों पर वीडियोग्राफी कर निगरानी की जाएगी । महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पर भी चर्चा की गई।
बैठक में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष सोनी, पार्षद प्रतिनिधि अशोक विजयवर्गीय, राजीव सोनी, गौरव दाधीच, शंभू बागड़ा, भागीरथ चंदेल, मनोज चाष्टा, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष छोटू वैष्णव, लक्ष्मी नारायण आचार्य, राकेश आचार्य, गोपाल काबरा, बादशाह सिंह, हजारी लाल खटीक, सूर्य प्रकाश सिरोया, अंजुमन कमेटी सदर अशफाक तुरकिया, पूर्व पार्षद गुड्डू खान, इब्राहिम टेलर, अब्बास नीलगर, अब्दुल कलाम , मुख्तियार पटेल , शराफत हुसैन ,सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौडग़ढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट