BADI // बाड़ी पंचायत में अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत जनसमस्याएं मौके पर निपटाईं, योजनाओं की दी गई जानकारी

बाड़ी विधानसभा ग्राम पंचायत टोटरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का आयोजन हुआ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में पूरी राजस्थान में यह पखवाड़े का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाड़ी एसडीएम भगवत शरण त्यागी एवं सरपंच प्रतिनिधि विजय कुमार कुशवाहा ने की, पंचायत समिति बाड़ी के बीडीओ हेमंत घनघोर ने सभी अधिकारियों से जानकारी ली, जनता की अनेक समस्या को तुरंत मौके पर निस्तारित किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता चतुर सिंह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सभी योजनाओं से गांव वालों को अवगत कराया, उन्होंने बताया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह अंत्योदय योजना का उद्देश्य है, कि अंतिम पंक्ति पर खड़े हुए व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।
कार्यक्रम में बाड़ी तहसीलदार उत्तम चंद बंसल,ओम प्रकाश, सचिव टोटरी अनीता कुमारी कनिष्ठ सहायक, कृषि विभाग से राम मुकुट, पशुपालन विभाग से दाऊ दयाल, सुनील कुमार, रघुराज, वनरक्षक वीर सिंह, सीएच ओ रामफूल मीणा, प्रिंसिपल शिक्षा विभाग समेत अनेक विभागों से अधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट