BANSWARA // वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मियों में रोष, EO बोले- दो माह के बिल ट्रेजरी में, जल्द मिलेगा भुगतान

बांसवाड़ा नगर पालिका परतापुर मे सफाई कर्मी को विगत 5 माह से वेतन नहीं मिलने पर परेशान महिला सफाई कर्मियों ने अधिशासी अधिकारी का घेराव किया।

सफाई कर्मीयों ने बताया कि हम आर्थिक तंगी के कारण मजबूर हैं हमारा गुजारा सिर्फ नगर पालिका में सफाई करने से मिल रहे वेतन पर ही निर्भर है।
ऐसे में पांच माह तक वेतन नहीं मिलने से हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर अधिशासी अधिकारी प्रभुलाल भापोर ने आश्वासन दिया है कि हमने दो मां के बिल पास कर दिए हैं बिल ट्रेजरी में पड़े हुए हैं दो-चार दिन में आपका वेतन हो जाएगा। इस आश्वासन पर सफाई कर्मी शांत हुए।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बासंवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BIKANER // बीकानेर में मंत्री मदन दिलावर का अर्जुनसर में स्वागत, रखी गई विज्ञान संकाय की मांग