CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ के बेगू थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, नाकाबंदी के दौरान 48.950 किलो अवैध डोडा चूरा पकड़ा, आरोपी फरार

बेगू थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही करते हुए 48.950 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित स्वीफ्ट कार को किया जब्त । जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भगवतसिह हिगड़ रावतभाटा के निर्देशन मे वृत्ताधिकारी बेगू अजंलिसिह आरपीएस के सुपरविजन मे थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा के नेतृत्व मे थाने के शिवराज उप निरीक्षक , कानि. विजयसिह, ललितसिह, बालकृष्ण , जगदीप, कमलेश, मनोहर और हरमेन्द्र द्वारा कल कोटा चित्तौड़ हाईवे रोड पर गोरला सूरतपुरा के पास नाकाबन्दी की गई।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
नाकाबन्दी के दौरान एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार काटून्दा की तरफ से आयी। जिसे पुलिस जाप्ता के द्वारा रूकने का ईशारा किया गया तो स्वीफ्ट कार के चालक ने कार को नही रोक कर ,भगाकर ले गया। जिस पर पुलिस जाप्ता के द्वारा पीछा कर स्टॉप स्टिक से स्वीफ्ट कार का टायर पिंचर किया गया। स्वीफ्ट कार का चालक नाकाबंदी तोड़कर कार को तेज स्पीड से भगाकर ले गया । स्वीफ्ट कार में सवार व्यक्ति स्वीफ्ट कार को कोटा हाईवे रोड के किनारे खड़ी कर कार को लॉक कर भाग गये। जिसकी खेतो व आस पास के जंगल मे काफी तलाश की गई ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
मगर घना जंगल होने से व दूरी अधिक होने से उक्त भागे हुये स्वीफ्ट कार चालक और उसके साथी का कोई पता नही चला सका । स्वीफ्ट कार की नियमानुसार तलाशी ली तो गाड़ी में 03 कट्टों में भरा हुआ कुल 48.950 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने स्वीफ्ट कार के चालक और उसके साथी की आस-पास तलाश की, किंतु कोई जानकारी नहीं मिल पायी। पुलिस ने नियमानुसार स्वीफ्ट कार व अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त कर पुलिस थाना बेगू पर स्वीफ्ट कार के चालक और उसके साथी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
CHITTORGARH //चित्तौड़गढ़ में अन्त्योदय पखवाड़ा शिविरों से ग्रामीणों को लाभ
JAIPUR // जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
DUNGARPUR // डूंगरपुर में महिला समाधान समिति और बेटी बचाओ योजना की बैठक आयोजित