BANSWARA // बांसवाड़ा में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़े, घरों में घुसा पानी, हाईवे बना तालाब

बांसवाड़ा ज़िले के परतापुर गढ़ी से गुजरने वाली मुख्य सड़क नेशनल हाइवे 927 ए, जो कि कुछ घन्टो की मूसलाधार बारिश में बन जाता है तालाब। बता दे जिले में कल शाम से हो रही बारिश से लोगो के घरों के अंदर किचन तक पानी भर गया,जिसके बाद लोग के घरों में पड़ा सामान पानी मे तैरता दिखाई दिया,यातयात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित होती दिखाई दी कई लोग पानी मे गिरते- गिरते संभलते दिखाई दिए और कई कारे बीच सड़क पर बंद हो गई।

मुख्य सड़क के दोनों तरफ लगभग 300 से ज्यादा परिवार अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। लेकिन बाहर भी सड़क पर भी पानी भरा हुआ था। इसी को लेकर स्थानीय लोगो का कहना है कि नेशनल हाइवे जब से बना उसके बाद से स्थति खराब हो गयी है,सड़क निर्माण के दौरान पानी की निकासी सही नही की गई है,जिससे हरबार मानसून में ऐसे ही हालात हो जाते है। लोगो ने कहा की कई बार प्रशासन अवगत करवाया है लेकिन किसी प्रकार का समस्या समाधान नही किया जा रहा है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट