TONK // टोंक में अन्त्योदय पखवाड़े के तहत शिविर, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया जनप्रतिनिधियों से सहयोग का आह्वान

बीजेपी टोंक जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आव्हान पर पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत सोहेला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में सम्मिलित ग्रामवासियों से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और भाजपा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करने का आव्हान किया।

बीजेपी जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि शिविर सरकार की योजनाओं को लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।चौहान ने कहा कि राजस्थान सरकार समाज के हर वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है।इसी कड़ी में प्रदेश सरकार 24 जून से 9 जुलाई तक प्रदेशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस विशेष अभियान के जरिए गरीब और जरूरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडे में राजस्व, ग्रामीण विकास,पंचायतीराज, ऊर्जा, जलदाय, कृषि,वन,पशुपालन, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के कार्य किये जायेंगे।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य रामनिवास गुर्जर, नगरपरिषद विधि सलाहकार रतिराम पहाड़िया, सरपंच प्रतिनिधि रामदास बैरवा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट