ALWAR // अलवर में ‘एक प्रयास’ संस्था की ओर से तीज एग्जीबिशन का आयोजन, 40 स्टॉल्स पर महिला उद्यमिता को मिलेगा मंच

अलवर में महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित वेलफेयर संगठन “एक प्रयास” द्वारा आगामी 26 जून को तीज एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन कंपनी बाग के पास स्थित “दा रिवाज रिसोर्ट” में होगा। एग्जीबिशन में ज्वैलरी, राखी, हैंडीक्राफ्ट, फैशन और लाइफस्टाइल से संबंधित करीब 40 स्टॉल्स लगाई जाएंगी।
जिनमें अलवर, जयपुर और दिल्ली सहित विभिन्न शहरों के उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। संस्था “एक प्रयास” वर्ष 2017 से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। इसके अंतर्गत महिलाओं के लिए जांच शिविर और सैनिटरी पैड वितरण, सरकारी स्कूलों में ड्रेस व स्टेशनरी उपलब्ध कराना, स्कूलों में निर्माण सामग्री की व्यवस्था, और गरीब बेटियों के विवाह जैसे अनेक कार्य किए जा चुके हैं। कोरोना काल के दौरान भी संस्था ने ज़रूरतमंदों की सहायता में अग्रणी भूमिका निभाई। यह संस्था किसी प्रकार का चंदा या डोनेशन नहीं लेती। बल्कि सभी कार्य टीम मेंबर्स द्वारा स्वेच्छा से मिलकर किए जाते हैं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/reels/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
JAIPUR // व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने वेतन और नियुक्ति को लेकर जताया आक्रोश