TONK // टोंक में जुली और डोटासरा का स्वागत, सरकार पर साधा निशाना

TONK

TONK // जयपुर से बारां जाते वक्त टोंक में रुके टीकाराम जुली और गोविन्द डोटासरा, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला

TONK (Govind Singh Dotasra)
TONK (Govind Singh Dotasra)

टोंक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली और PCC चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा जयपुर से बारां जाते समय टोंक रुके। टोंक में नेशनल हाइवे 52 पर एक निजी होटल के बाहर दोनों नेताओं का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों ने स्वागत किया। इस दौरान मिडिया से बातचीत करते हुए। दोनों नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा।

TONK(Tika Ram Jully)
TONK(Tika Ram Jully)

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा। देश संविधान से नहीं चल रहा। इसलिए कांग्रेस को संविधान को बचाने के लिए रैलियाँ निकालनी पड़ रही है। देश में तानाशाही का माहौल बना हुआ है। बीती देर रात कार्मिक विभाग द्वारा जारी किए IAS की तबादला सूची को लेकर जुली ने कई सवाल खडे किए। PCC चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा द्वारा कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर दिए।

बयान पर पलटवार करते हुए कहा एक मंत्री को छापेमारी करनी पड़ रही है। नकली खाद गुजरात से आ रही है। किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने यह भी कहा किरोड़ी लाल मीणा तो मुख्यमंत्री के खिलाफ भी बयान देते है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

KHAIRTHAL-TIJARA // खैरथल में नार्को कमेटी की बैठक आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *