ALWAR // डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बावड़ी रिनोवेशन, जोहड़ खुदाई और तालाब विकास कार्यों का लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश

अलवर में जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने पंचायत समिति मालाखेडा की ग्राम पंचायत माधोगढ का दौरा कर वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जल ग्रहण व संरक्षण कार्यों तथा पारम्परिक जल स्त्रोत बावडी रिनोवेशन कार्य का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि नलदेश्वर के पास स्थित बावडी में पौधारोपण कराने, पार्क विकसित करने, सेल्फी पॉइंट बनाने एवं नल के पास सोख्ता गड्डा निर्माण करावे। साथ ही रामतलाई इंदौक में मनरेगा योजनान्तर्गत संचालित जोहड खुदाई एवं रिचार्ज शाफ्ट निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जोहड की खुदाई से निकली मिट्टी से पाल की चौडाई बढाने एवं क्षतिग्रस्त कार्यस्थल बोर्ड को पुनः तैयार कराने के निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने इंदौक में ही पीएमकेएसवाई योजना के तहत प्रगतिरत तालाब रिनोवशन एवं वेस्टवीयर कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान अधिशाषी अभियन्ता मनरेगा नरेन्द्र कुमार लाखीवाल,विकास अधिकारी मालाखेडा श्रीमती राजबाला मीणा, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार सैनी सरपंच प्रतिनिधि पेमाराम सैनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट