KHAIRTHAL-TIJARA // खैरथल-तिजारा में सांख्यिकी विभाग की पहली बैठक, कलेक्टर किशोर कुमार ने योजनाओं की समीक्षा कर दिए डेटा सटीकता व समयबद्धता के निर्देश

खैरथल-तिजारा से 13 जून को सांख्यिकी विभाग के कार्यालय का गठन होने के पश्चात पहली बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने की। यह बैठक विभाग की योजनाओं की समीक्षा और क्षेत्रीय कार्यों की प्रगति जानने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। बैठक में उपनिदेशक सांख्यिकी विभाग सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला कलेक्टर ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संग्रहण, कृषि सांख्यिकी, जनगणना, और रोजगार-से संबंधित आंकड़ों के संकलन की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सटीक आंकड़े नीति निर्माण की रीढ़ होते हैं, इसलिए आंकड़ों की गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता में कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी योजनाओं की रिपोर्ट समय पर उच्च अधिकारियों को भेजी जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह सुझाव दिया कि विभाग डेटा डिजिटाइजेशन और मॉडर्न टूल्स के उपयोग को प्राथमिकता दे ताकि त्वरित और विश्वसनीय विश्लेषण संभव हो सके।
बैठक के अंत में जिला कलेक्टर ने विभाग की टीम को उनकी वर्तमान प्रगति जानकारी ली और भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
BIKANER // नशा रोकथाम को लेकर ADM सिटी ने दिए समन्वित प्रयास के निर्देश