BIKANER // पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने गोशाला अनुदान में भ्रष्टाचार पर की जांच की मांग, पशुपालन विभाग पर गंभीर आरोप

BIKANER – बीकानेर राज्य सरकार द्वारा गोशालाओं को प्रदत्त अनुदान में पशुपालन अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने की है। इस संबंध में भाटी ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पशुपालन मंत्री, संभागीय आयुक्त बीकानेर, जिला कलक्टर बीकानेर को पत्र लिखा है। भाटी ने बताया कि बीकानेर में पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न गोशालाओं में करोड़ों का अनुदान दिया जा रहा है।
इसमें सबसे अधिक अनुदान प्राप्त करने वाली पिंजरा परोल गंगा जुबली गोशाला, शरह बोरला, जयमलसर में प्रत्येक दिन के तीन हजार गोवंश का अनुदान उठाया जा रहा है लेकिन गोशाला में 40-50 से अधिक गोवंश कभी भी नहीं रहता है। पशुपालन विभाग की मिलीभगत के कारण कभी भी औचक जांच कर कार्यवाही नहीं की जाती। तथा भुगतान के समय विभाग कमीशन राशि लेकर पूरी स्वीकृत गोवंश का भुगतान कर देता है। इन गौ शाला के गोवंश के कानों में टैग लगे है लेकिन ये बाहर किसानों के खेतों में भारी नुकसान पहुंचा रहे है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
BANSWARA // अरथूना हैंडपंप घोटाले में एक BDO निलंबित, बाकी पर चुप्पी क्यों?