KHAIRTHAL-TIJARA // हरसौली में संतदास मंदिर से पहले कलश यात्रा

KHAIRTHAL-TIJARA

KHAIRTHAL-TIJARA // हरसौली में 1100 महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, संतदास मंदिर उद्घाटन से पहले उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

KHAIRTHAL-TIJARA
KHAIRTHAL-TIJARA

खैरथल जिले की कोटकासिम पंचायत समिति के गांव हरसौली के भव्य संतदास मंदिर उद्घाटन से पूर्व। हरसौली कस्बे सहित आसपास के गांवों की 11 सौ से अधिक महिलाओं ने। निकाली मंगल कलश यात्रा। हरसौली कस्बे में श्री श्री 1008 श्री संतदास महाराज मन्दिर उद्घाटन से पूर्व सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा हरसौली के पंचायती मंदिर से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से होती हुई संतदास मंदिर परिसर में संपन्न हुई।

KHAIRTHAL-TIJARA
KHAIRTHAL-TIJARA

मंदिर परिसर में कलश यात्रा में शामिल महिलाओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी भामाशाहों द्वारा की गई थी। कलश यात्रा के दौरान हरसौली चौकी इंचार्ज इब्राहिम खा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा। पंडित कृष्ण कुमार जोशी हरसौली ने बताया कि सोमवार को संतदास मंदिर उद्घाटन से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई।

वहीं 7 तारीख को मनमोहक झांकियां के साथ नगर परिक्रमा की जाएगी। 8 तारीख को संतदास मंदिर का भव्य उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस दौरान पंडित कृष्ण कुमार जोशी हरसौली, राकेश मोदी, ज्ञानचंद मोदी, सतीश अग्रवाल, अंकुर मोदी, परगना अध्यक्ष जीतराम लंबरदार, पूर्ण दादा, महावीर झाबुला, सरजीत जाखड़, रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य मनीष शर्मा, नितिन अग्रवाल, पुनीत सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट

BHARATPUR // कुम्हेर फोर्ट गेट बना गंदगी का अड्डा, प्रधान ने जताई आपत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *