PALI // ऑपरेशन भौकाल 2 के तहत पाली जिले में 303 किलो डोडा पोस्त बरामद, कार छोड़कर फरार हुए तस्कर

पाली जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाएं जा रहे आपरेशन भौकाल 2 इस के तहत कार्यवाही करते हुए बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिंह महेचा, वृताधिकारी राजेश यादव, के निर्देशन में नाडोल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जाकिर अली के नेतृत्व में रात्रि गश्त के दौरान संकड़ी गली से एक क्रेटा कार आती दिखाई दी तो संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस दल ने कार को रूकवाने का प्रयास किया।

कार चालक पुलिस वाहन को टक्कर मारकर मुख्य सड़क पर जाने लगा। गश्ती दल ने तत्काल रानी थानाधिकारी पन्ना राम को इस घटना की सूचना दी। जिस पर सोमेसर में नाकाबंदी करवाई गई। साथ ही पुलिस दल द्वारा पीछा करने पर कच्चे रास्तों में कार का एक टायर फट जाने से कार नाडोल सरहद में एक गड्ढे में गिर गई। अज्ञात तस्कर कार छोड़कर भाग गए।
पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में कुल 16 कट्टों में 303 किलो 150 ग्राम अवैध डोडा पोस्त पाया गया। जिसकी बाजार किमत करीब 15 लाख रुपए है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज वैध डोडा पोस्त सहित कार को जब्त किया गया। फरार तस्करों की तलाश शुरू की गई ।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट