CHITTORGARH // इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

CHITTORGARH

CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में इंस्टाग्राम फ्रॉड का खुलासा, प्रेमजाल में फंसाकर युवक से ₹1.27 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

CHITTORGARH
CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ 01 जून को लड़की के नाम की इंस्टाग्राम आई.डी बनाकर दोस्ती की। उससे गंभीर बिमारी का बहाना व चैटिंग को वायरल करने की साथ ही आत्महत्या करने की धमकीया देकर पीड़ित से रूपये ऐंठने के मामले में साइबर थानां पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित से ठगी कर एक लाख 27 हजार 700 रुपये ठग लिए।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया। एक पीड़ित ने 13 अप्रेल को साइबर थाने पर उपस्थित होकर अपनी रिपोर्ट में बताया। इंस्टाग्राम पर किसी की फ्रेण्ड रिक्वेस्ट आई। जिसे परिचित समझ कर उसे स्वीकार करने के बाद उस आई.डी से मेसेज आने लगे। बताया कि वह एक लडकी हैं। जिसने अपना नाम चित्तौड़गढ़ निवासी आरूषी जाट बताया। उस लड़की ने चिकनी चुपडी बातो में ले गंभीर बीमारी का इलाज कराने के नाम से रूपयों की आवश्यकता होने पर उसके द्वारा भेजे गये स्कैनर पर पैसे भेज दिए।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

कुछ दिन बाद ही आरूषी जाट पुनः रूपये मागंने पर उसने मना कर दिया। लड़की ने कहा की वह तुम्हारी यह इन्सटाग्राम चैट तुम्हारे परिवार वालों को व इन्सटाग्राम साईट पर वायरल कर देगी। तब उसके द्वारा बैंक अकाउन्ट से UPI के माध्यम से पैसे भेजे गये। कुछ समय बाद उसने फिर कहा की अगर तुमने पैसें नहीं भेजे तो वह तुम्हारे नाम से सुसाईड नोट लिखकर मर जायेगी। तो उसने डर के मारे और पेसे भेज दिए। आरूषी जाट नाम की लडकी ने अलग-अलग समय पर उसके बैंक ऑफ बडोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अकाउन्ट से कुल 1,23,700/- रूपये लिये है। पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान किया गया।

ASP मुकेश सांखला के सुपरविजन व पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल के नेतृत्व में थाना साइबर से हैड कानि. ललिता, कानि. रामनिवास, धर्मपाल, महेन्द्र, संजय व साइबर सैल हैड कानि. राजकुमार की टीम का गठन किया गया।

अनुसन्धान के दौरान प्रकरण में तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी राशमी, थानांतर्गत उंचा पोस्ट पहुंना निवासी, 19 वर्षीय, यासीन खान पठान, पुत्र सबीर खान पठान, को गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा। उक्त कार्यवाही में साइबर थाने के हैड कानि. ललिता, कानि. रामनिवास, धर्मपाल व महेन्द्र की विशेष भुमिका रही। वैधानिक चेतावनी जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा आमजन से अपील की जाती है। ऑनलाईन फेसबुक, इस्टाग्राम आदि सोशल मिडिया पर अनजान लोगो की फ्रेण्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नही करे।न ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करे। किसी भी प्रकार की ऑनलाईन ठगी होने पर तुरन्त हेल्पलाईन नम्बर 1930 व नजदीकी पुलिस थाने पर सूचना देवे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

CHITTORGARH // लुटेरी दुल्हन और पति गिरफ्तार, दलाल फरार

BANSWARA // बांसवाड़ा सदर बाजार में बाइक चोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *