CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर स्वच्छता अभियान

CHITTORGARH

CHITTORGARH // ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर चलाया गया स्वच्छता अभियान, नगर परिषद और युवाओं ने मिलकर की सफाई

CHITTORGARH
CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ 1 जून को ऐतिहासिक धरोहर को स्वच्छ सुंदर एवं संरक्षित रखने के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन आज चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर किया गया। जहा सफाई कर्मियों ने साहस का परिचय दिया। किले की दीवार के नीचे एवं अन्य स्थलों पर साफ सफाई कर किले को सुंदर किया।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शहर को स्वच्छता की श्रेणी में अग्रिम पंक्ति में लाने के निर्देश देने के बाद नगर परिषद द्वारा कार्य योजना पर 1 जून को स्वच्छता अभियान का आयोजन चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर किया गया। नगर परिषद प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद मल्होत्रा ने बताया कि इस अभियान में दुर्ग पर स्थित मीरा मंदिर, विजय स्तम्भ, कालिका माता मंदिर, पद्मिनी महल के आस पास विशेष सफाई कार्य किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद कार्मिकों द्वारा कई वर्षों से पड़े व्यू पॉइंट के नीचे की ओर एकत्रित कचरे को अपने साहस का परिचय देते हुए नीचे उतरकर संग्रहित कचरा संग्रहण वाहनों में भरा गया।

यह अभियान आगामी दिनों में भी दुर्ग पर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक धरोहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं संरक्षित रखना किसी एक की निजी जिम्मेदारी न होकर एक सामूहिक जिम्मेदारी है । इस अभियान में दुर्ग पर नगर परिषद के कार्य वाहक आयुक्त जितेन्द्र मीणा, सहायक अभियंता , स्वास्थ्य निरीक्षक सहित नगर परिषद कार्मिक एवं कॉलेज में पढ़ने वाले पलाश युवा समूह का सहयोग रहा। उन्होंने आमजन से अपील कि है कि आने वाले दिनों में जनभागीदारी से सहयोग कर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

KHAIRTHAL // खैरथल में आत्मरक्षा शिविर का समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *