CHITTORGARH // सांवलिया सेठ मंदिर को एक माह में 26.77 करोड़ का चढ़ावा

CHITTORGARH

CHITTORGARH // भक्ति का अमूल्य अर्पण सांवलिया सेठ मंदिर को एक माह में 26.77 करोड़ का चढ़ावा

CHITTORGARH
CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ के मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर। मंडफिया में प्रति माह खोले जाने वाले दान पात्र को 26 मई को खोला गया। भक्तों की श्रद्धा और आस्था का ऐसा अनुपम दृश्य एक बार फिर देखने को मिला जब दान पात्र से प्राप्त राशि की अंतिम और पांचवें राउंड की गणना शनिवार शाम को पूरी की गई।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

इस बार भी श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर मंदिर में दान अर्पित किया, पांचों राउंड की गणना के अनुसार भंडार से नगद राशि 20 करोड़ 48 लाख 8 हजार 496 रुपये प्राप्त हुई। इसके अलावा ऑनलाइन और मनी ऑर्डर के माध्यम से 6 करोड़ 29 लाख रुपये मंदिर को प्राप्त हुए। इस प्रकार एक माह की कुल दान राशि 26 करोड़ 77 लाख 8 हजार 496 रुपये रही।

गणना मंदिर परिसर में पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी मंदिर मंडल के कर्मचारी एवं अन्य संबंधित व्यक्ति उपस्थित रहे।स्वर्ण और रजत का भी अपार अर्पण रहा। भक्तों द्वारा नकद के साथ-साथ स्वर्ण और रजत का भी भरपूर दान दिया गया।

https://x.com/rajsthan15735

भंडार से प्राप्त: 388 ग्राम। भेंट कक्ष से प्राप्त: 239 ग्राम 400 मिलीग्राम। कुल स्वर्ण प्राप्ति: 627 ग्राम 400 मिलीग्राम। चांदी (रजत) भंडार से प्राप्त: 57 किलो 700 ग्राम। भेंट कक्ष से प्राप्त: 73 किलो 260 ग्राम। कुल रजत प्राप्ति: 130 किलो 960 ग्राम।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

श्रद्धालुओं की यह अपार भक्ति और आस्था सांवलिया सेठ की दिव्यता और चमत्कारी प्रभाव को दर्शाती है। हर माह होने वाली यह गणना मंदिर की पारदर्शिता, जनविश्वास और मंदिर प्रबंधन की कुशल व्यवस्था का प्रतीक बन गई है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट।

PALI // सड़क निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ की स्वीकृति पर विधायक का स्वागत किया

JAIPUR // मॉक ड्रिल एवं ब्लेक आउट का सफल आयोजन

JAIPUR // जेपी नड्डा का जयपुर दौरा, कहा- ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा

BARAN // पेयजल समस्याओं से जूझ रहे कस्बे वासी

JAIPUR // अहिल्याबाई होलकर को CM भजनलाल ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *