TIJARA // खैरथल-तिजारा: प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने जताई संतुष्टि

आज खैरथल-तिजारा में तहसीलदार मुंडावर के कार्यालय में विचाराधीन धारा 91 प्रकरण के निर्णय की अनुपालना में ग्राम ततारपुर (भागमल की ढाणी) में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई खसरा संख्या 890/2554 (किस्म: गैर मुमकिन जोहड़) तथा खसरा संख्या 891 (किस्म: गैर मुमकिन गड्ढा) पर की गई, जहाँ अवैध अतिक्रमण था। प्रशासनिक दल द्वारा चिन्हित भूमि पर जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई और समस्त ग्रामीणों ने इस निर्णय पर संतोष व्यक्त किया।
प्रशासन की इस कार्यवाही को ग्रामीणों ने सही कदम बताया और सरकारी जमीन को मुक्त कराए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की। निर्णय की पालना में मौके पर तहसीलदार लोकेश चौधरी, नायब तहसीलदार मुंडावर, भू-अभिलेख निरीक्षक श्री बेहराम (मातोर), ततारपुर हल्के के पटवारीगण (ततारपुर, पेहल, गोपीपुरा, दातला), ग्राम पंचायत ततारपुर के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस जाप्ता और सभी स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://x.com/rajsthan15735/status/1928681138291195953
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
खैरथल-तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
BARAN // बारां में 3.45 करोड़ के मादक पदार्थों का अग्नि से नष्टीकरण