BANSWARA // बिना दस्तावेज, नशे में और लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर बांसवाड़ा पुलिस का शिकंजा, 203 बाइक जब्त, 1.62 लाख जुर्माना वसूला

बांसवाड़ा में विगत 24 घण्टो में नाकाबंदी के दौरान शराब पिकर वाहन चलाने वालो एवं पॉवर बाइक चालको के खिलाफ की कार्यवाही। SP हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाडा व समस्त वृताधिकारीयों के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारियों द्वारा नाकाबंदी कर पॉवर बाइक वाहन चालको की चैकिंग की गई। जो बिना दस्तावेज, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, तेज गति लापरवाही पुर्वक व नशे में ड्राइविंग करने के मामले में नियमों का उल्लंघन करने वाले पॉवर बाइक वाहन चालको के खिलाफ सख्त कार्यवाही की।
कार्यवाही मे 203 पॉवर बाइक 207 एमवी एक्ट में जब्त कि गई, एमवी एक्ट में 556 चालान बनाकर 162500 रूपयें जुर्माना वसुला गया है। नशे में वाहन चलाने वाले 12 वाहन चालको को भी गिरफ्तार कर उनके वाहन भी जब्त कर लिए गए है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BARAN // बारां में 3.45 करोड़ के मादक पदार्थों का अग्नि से नष्टीकरण