TONK // टोंक में ‘सिंदूर यात्रा’ से सेना को सलामी

TONK

TONK // ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में टोंक में निकाली गई सिंदूर यात्रा, देशभक्ति नारों से गूंजा शहर

TONK
TONK

TONK – टोक, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को सम्मान देने हेतु टोंक में सिंदूर यात्रा का आयोजन किया गया। यह सिंदूर यात्रा घंटाघर चौराहे से हेमू कालानी सर्किल तक निकाली गई। यात्रा में महिलाएं हाथो में झंडा लेकर देशभक्ति के नारे लगा रही थी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि जिस तरह आतंकवादियों ने महिलाओं के सौभाग्य पर प्रहार किया, उनसे उनकी कायरता प्रवृति दिखती है, लेकिन भारतीय सेना ने अपने साहस और पराक्रम से आतंकियों का सफाया कर न्याय दिया। इसी वीरता और बलिदान के सम्मान में यह ‘सिंदूर यात्रा’ निकाली गई।

TONK – उन्होंने कहा कि यह नया भारत है जो दुश्मन को घर मे घुसकर मारता है। भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि इस यात्रा ने न केवल देशभक्ति की भावना को प्रकट किया, बल्कि महिलाओं की सामाजिक एकजुटता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पूरे विश्व में देश का गौरव बढ़ाया हैं। इस विजय से देश का मस्तक गौरव से ऊंचा हुआ है। चौहान ने कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने निर्दोष माता-बहनों का सिंदूर मिटाने का काम किया उसी का बदला सिंदूर ऑपरेशन के माध्यम से लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब भारत आतंकवाद का सफाया करने वाले देशों का नेतृत्व करेगा।

TONK
TONK

TONK – इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सरिता गैना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के साहस का प्रतीक है। भारत की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जो शौर्य दिखाया है, उस पर पूरे देश को गर्व हैं। यह सिंदूर यात्रा भारतीय सेना को सम्मान देने का प्रयास है।सिंदूर यात्रा में जिला प्रमुख सरोज बंसल, सिंदूर यात्रा संयोजक ममता जाट, नीलिमा आमेरा, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन,अंजलि गुप्ता, प्रभु बाडोलिया, विष्णु शर्मा, शैलेंद्र चौधरी, बबलू टैंकर, दीपक संगत, प्रधान काबरा, राजेश शर्मा, रमेश गढ़वाल, रामचंद्र गुर्जर, कमलेश यादव, लोकेश गुप्ता, विनायक जैन, गणेश सैनी, तरुण टिक्किवाल, भगवान सैनी, रामकिशन गुर्जर, देवराज खाटरा, राधेश्याम चांवला, दशरथ भाटी, विजय मालवानी, पार्षद मुकेश सैनी, मनीष सिसोदिया, राहुल गुर्जर, सुरेश काचरिया, शम्भू शर्मा, महेन्द्र सिरोठा, रत्तीराम पहाड़िया, पंकज पहाड़िया, तौसीफ खान, नरेंद्र चोपड़ा, अजय डोई, अनिल टिक्किवाल, कजोड़ जाजड़ा, कैलाश चांवला, राजेश मुमिया, नवरत्न वर्मा, ममता शर्मा, जुली शर्मा, सीमा गौतम, मोनिका जैन, चंद्रकला खंडेलवाल, हर्षिता जैन, ममता खंगार, आरव सिसोदिया, उषा कुमावत, हेमलता खंडेलवाल सहित सैकड़ों महिला, पुरूष शामिल हुए और सिन्दूर तिरंगा यात्रा को पूरा किया।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/

https://x.com/rajsthan15735

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

CHITTORGARH // शुद्ध आहार–मिलावट पर वार अभियान जारी। व्यापारियों पर भी होगी अब कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *