BANSWARA // गढ़ी पुलिस ने हत्या कर शव फेंकने वाले पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, पुरानी लेनदेन थी वजह

बांसवाड़ा, रविवार अगरपूरा माही नदी किनारे मिले शव का गढ़ी पुलिस ने किया खुलासा। हत्या कर नदी किनारे फेंकने वाले आरोपी पति-पत्नी को किया गिरफ्तार। , बता दे की आरोपियों ने प्रेमलाल उर्फ़ कार्तिक की पुरानी लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद के चलते ह्त्या कर दी थी।
जिस पर पुलिस द्वारा 24 मई को गोविंद मंडल की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए गौतम मंडल निवासी वाया घाटी और उसकी पत्नी रोशनी बुनकर निवासी अरथुना को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी हैं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356]\
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
CHITTORGARH // भजनलाल शर्मा की आज होने वाली यात्रा की तैयारी शुरू
CHITTORGARH // शुद्ध आहार–मिलावट पर वार अभियान जारी। व्यापारियों पर भी होगी अब कार्रवाई