CHITTORGARH // पांच साल से फरार 25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार यूपी पुलिस को किया सुपुर्द

CHITTORGARH खबर चित्तौड़गढ़ से जहाँ निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच साल से फरार 25 हजार का ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस को सुपुर्द किया।
इस पुरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया की चोरी की वारदात में दर्ज प्रकरण के अनुसंधान के दौरान एएसआई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के नीमच जिले से अजय पुत्र ज्ञानसिंह पारदी, राजू उर्फ शिवा पुत्र बिरजू उर्फ गोपाल पारदी और भोपाल निवासी गणेश पूजा लालचंद पारदी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आरोपियों के विरुद्ध इस्तेहार जारी किए गए।
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी राजू उर्फ शिवा पारदी वर्ष 2020 से यूपी के काशी जिले के थाना लंका में लूट के दौरान हुई हत्या के मामले में फरार चल रहा था। और UP पुलिस द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जिसे चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर यूपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट