JAIPUR // स्विफ्ट कार से अपहरण, पुलिस ने 3 आरोपी दबोचे, बंधक सुरक्षित बरामद

जयपुर के मालवीय नगर पुलिस थाना ने अपहरण के मामले में महज़ 6 घंटे में बंधक व्यक्ति विनित केवट को आजाद करवाया। अपहरण करने वाले तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार को किया जब्त।
मालवीय नगर थाना अधिकारी संग्राम सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठन कर मुकदमा संख्या 164 /2025 धारा 155(2)126 (2)189(2)140(3) BNS अपहरण कर बंधक बनायें गये व्यक्ति को दस्तयाब कर आरोपी यश साडिलय, रानू धाकड़, पंकज चौधरी को किया गिरफ्तार व वारदात में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार को जब्त किया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
JAIPUR // जामडोली पुलिस ने शातिर बाइक चोर को किया गिरफ्तार
CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़: स्कॉर्पियो से 466 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त, तस्कर फरार