CHITTORGARH // कपासन पुलिस की सतर्कता से बड़ी तस्करी नाकाम, वाहन और मोबाइल जब्त

चित्तौड़गढ़, कपासन थाना पुलिस ने बुधवार, 22 मई को गश्त के दौरान। एक स्कोर्पियो गाड़ी से 466.360 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ़ श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत ASP सरितासिंह के निर्देशन व DSP कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में बुधवार की रात्रि को थाना कपासन के जाप्ता।

उप निरीक्षक गोवर्धन सिंह, ASI शंकर लाल, कानि, महेन्द्र सिंह, किशन लाल, कुंज बिहारी, राजेश, सहदेव, बद्रीलाल, वेदप्रकाश व राजेश द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान गोरा जी का निम्बाहेड़ा एवं कैसर खेड़ी के बीच हाईवे पर चित्तौडगढ़ की तरफ से तेज गति से आती हुई एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाडी को रोकने के लिए बावर्दी हाथ का इशारा किया तो स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक ने गाड़ी को वापस चित्तौड़गढ़ की तरफ घूमाने के लिए फुटपाथ की तरफ तेज गति से ली।
जिससे स्कॉर्पियो गाडी असंतुलित होकर पीछे की तरफ खाई में उतर गई स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा चालक एवं एक अन्य व्यक्ति स्कॉर्पियो गाड़ी से उतर कर खेतों की तरफ भाग गए, जिनका पुलिस जाप्ता ने काफी पीछा किया लेकिन उक्त दोनों व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर खेतों की तरफ भाग गए। मौके पर खड़ी स्कॉर्पियो गाडी की तलाशी ली गई तो स्कॉर्पियो गाडी में कुल 25 कट्टे में 466.300 किलोग्रांम अवैध अफीम डोडाचूरा पाया गया। उक्त डोडाचूरा व स्कॉर्पियो गाडी व कार की तलाशी में मिले दो मोबाईल फोन को जब्त किया । थाना कपासन पर प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में कानि. महेन्द्र सिंह, किशन लाल व कुंज बिहारी की विशेष भूमिका रही।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
JODHPUR // ऑपरेशन सिंदूर के तहत जोधपुर में भव्य रक्तदान शिविर आयोजित
JODHPUR // जोधपुर में मण्डल स्तर पर निकली जोशभरी तिरंगा यात्रा
KHAIRTHAL-TIJARA // राजस्थान की कंगना कौशलानी ने 12वीं कॉमर्स में 99.20% के साथ रचा इतिहास