BANSWARA // नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार से 223 ग्राम अफीम बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा गढ़ी पुलिस ने मंगलवार शाम को DST टीम बांसवाड़ा की सुचना मिलने पर भीमसोर रोड पर नाकाबंदी की जिसके दौरान बाइक पर सवार भारत लबाना के पास से 223 ग्राम अफीम बरामद किया गया।

जिसके बाद SP हर्षवर्धन अगरवाल के निर्देश पर बाइक सवार प्रतापगढ़ के रठाजना थाना निवासी भारत लबाना को गिरफ्तार किया। गढ़ी पुलिस कर रही हे आरोपी से पूछताछ।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट।
KHAIRTHAL-TIJARA // गर्मी में आगजनी की घटनाओं को लेकर भिवाड़ी SP की एडवाइजरी जारी