BADI // एसडीएम और ईओ को सौंपा गया ज्ञापन, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

बाड़ी शहर के होद मोहल्ले में कहार गली को जाने वाले रास्ते पर स्थित चकाचक वाली बगीची पर नगर पालिका की करीब तीन बीघा शिवायचक भूमि स्थित है। जिसका DAG नंबर 4718 है। उस भूमि पर और पुराना सार्वजानिक कुआँ भी बना है। जिस पर पास में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया।

वहा के स्थानीय लोगो को भी कुँए से पानी नहीं लेने दिया जा रहा है। साथ में आसपास की बगीचियों में मंदिरों और पुश्तैनी चबूतरो को भी आरोपी कब्जे में लेना चाहते हैं। इतना ही नहीं आरोपियों की नज़र उनकी बगीची और मंदिरों के साथ पुश्तैनी चबूतरो पर भी है। जिसको लेकर लगातार झगड़े और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में पीड़ित परिवारों द्वारा मंगलवार को बाड़ी उपखंड अधिकारी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है।

मलक पाड़ा अशोक चौधरी, अनिल कुमार गर्ग और राकेश वर्मा ने बताया की होद मोहल्ले में कहार गली के पास मुख्य रूप से तीन बगीचियां हैं। जिन्हें टीकू चौधरी की बगीची, भूतों की बगीची और चकाचक बगीची कहा जाता है। इस पर सम्बंधित परिवारों के पूर्वजों के चबूतरे बने हैं और मंदिर भी है। पास में नगर पालिका की आरजी DAG नंबर 4718 पर करीब 3 बीघा भूमि है। इसी को लेकर आए-दिन झगड़ा होते हैं।
मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान किया जाता है। ऐसे में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल और बाड़ी उपखंड अधिकारी भगवत शरण त्यागी को ज्ञापन सोपा गया। इस मामले पर कानूनी कार्यवाही करने और आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने और भूमि और कुए को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गयी। ज्ञापन के दौरान मलक पाड़ा मोहल्ला निवासी मुकेश, सुनील, मोहित, दिनेश, संजय, नरेश, नमन, मनोज गर्ग, अनिल गर्ग, मयंक सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर के बजाज नगर में दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
CHITTORGARH // धूलखेड़ा में दूषित पानी से बिगड़ी स्वास्थ्य स्थिति, जिला कलेक्टर ने लिया जायजा