PALI // पाली ACB की बड़ी कार्रवाई — सादड़ी थाने में तैनात ASI पदमाराम मीणा एफआर के बदले मांग रहा था रिश्वत, 15 हज़ार लेते हुए पकड़ा गया

ACB की बड़ी कार्रवाई। पाली में पदाराम उर्फ पदमाराम मीणा ASI को 15 हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार। ASI पदमाराम मीणा सादड़ी जिला पाली के पुलिस थाना में तैनात है। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी पाली द्वारा आज कार्रवाई करते हुये पदाराम मीणा को 15 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

ACB के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी पाली को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के विरूद्ध पुलिस थाना सादडी में दर्ज प्रकरण में एफआर देने की ऐवज में पदाराम उर्फ पदमाराम मीणा ASI रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। जिस पर DIG हरेन्द्र महावर पुलिस एसीबी रेंज जोधपुर के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी पाली प्रभारी खींव सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य के द्वारा रिश्वत राशि मांग पर कार्यवाही करते हुए आरोपी ASI पदाराम उर्फ पदमाराम मीणा को 15,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया।
एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज करअनुसंधान किया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट।
TONK // ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर टोंक में भव्य तिरंगा यात्रा
BHARATPUR // सेना के सम्मान में भरतपुर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा
