KHAIRTHAL-TIJARA // टीकाराम जूली ने विकास कार्यों में देरी पर जताई नाराज़गी

KHAIRTHAL-TIJARA

KHAIRTHAL-TIJARA // खैरथल जिले के विकास को लेकर सरकार पर विपक्ष का हमला, ROB और मिनी सचिवालय निर्माण में देरी पर उठाए सवाल

KHAIRTHAL-TIJARA
KHAIRTHAL-TIJARA

खैरथल की निजी होटल में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दोनों नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार और राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने खैरथल जिले के विकास कार्यों में हो रही देरी और जिला मुख्यालय को लेकर लोगों में फैल रहे भ्रम को दूर करने की मांग की।

KHAIRTHAL-TIJARA
KHAIRTHAL-TIJARA

नेताओं ने कहा कि खैरथल को जिला मुख्यालय घोषित हुए दो वर्ष हो चुके हैं, राज्य सरकार बजट भी घोषित कर चुकी है और कार्यालयों के लिए भूमि का चयन भी हो गया है, लेकिन मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने इसे जल्द शुरू करवाने की मांग की।

इसके अलावा 50 करोड़ की लागत से प्रस्तावित खैरथल बाईपास आरओबी (ROB) की स्वीकृति दिसंबर 2024 में रेलवे द्वारा दी जा चुकी है, लेकिन वित्त विभाग की अनुमति के अभाव में टेंडर जारी नहीं हो पा रहे हैं।
नेताओं ने एमडीआर 25 किशनगढ़बास को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने और उसे चार लेन करने की मांग दोहराई। साथ ही दिल्ली-अलवर रेपिड रेल (RRTS) के अलवर तक विस्तार की मांग करते हुए केंद्र सरकार की उदासीनता पर नाराजगी जताई।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट

BARAN // बारां के जलवाड़ा गांव में तालाब में संदिग्ध हालात में 70 से अधिक भैंसों की मौत

ALWAR // सरिस्का में किसानों का धरना जारी, गर्मी से दो किसानों की तबीयत बिगड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *