BANSWARA // पुलिस ने दो पशु चोरो को किया गिरफ्तार, दिन मे रेकी कर रात को करते थे चोरी

बांसवाड़ा जिले के सदर थाना के हेरापाड़ा सागड़ौद से बुधवार को घरों के बाड़े मे बंधे पशु चोरी होने का मामला सामने आया है। हेरापाड़ा की रंगा पत्नी ईश्वरलाल ने सदर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि सुबह 11 बजे पांच भैंसे, एक पाड़ा और एक गाय चराने के लिए छोड़ी थी। लेकिन एक भैंस, एक गाय व एक पाड़ा, रंगा देवर गोविंद की एक भैंस भी नहीं लौटी। सब लोग रात को पशुओं को ढूंढने गए तो घीवापाड़ा रोड पर एक पिअकप में दो व्यक्ति भैंसे भर रहे थे।

मौके पर पहुंचे तो बदमाश पिकअप वहीं छोड़कर बाइक पर बैठकर भाग गए। जिसके बाद उन्होंने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
रिपोर्ट के आधार पर सदर थानाधिकारी बुधाराम विश्नोई के नेतृत्व में टीम गठित कर तकनीकी संसाधनों व पुरानी पुलिसिंग से पशु चोरी में पूर्व चालान शुदा आरोपियों की जानकारी लेकर मुखबिरों व तकनीकी संसाधनों से पता चला कि गणेशपुरा आनंदपुरी का शिशु गरासिया और राजपुरा का विनोद थोरी पहले बाइक पर गांवों में रैकी करते है और फिर रात को पिकअप लेकर पशुओं की चोरी करते है पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
RAJSAMAND // राजसमंद में वकीलों का विरोध, ADJ परीक्षा रद्द करने की मांग
JODHPUR // जोधपुर के MDM अस्पताल के नेफ्रोलॉजी वार्ड में AC से लगी आग, बड़ा हादसा टला