BANSWARA // चांदी की पालकी में माता का नगर भ्रमण, हवन और रक्तदान से गूंजा श्रद्धा का माहौल

बांसवाड़ा जिले में प्रसिद्ध त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में चाल समाज की 14 चोखरा इकाइयों और त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल द्वारा 9वां पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया सुबह समाजजन मंदिर पहुंचे।

मां की आरती, पूजा और अर्चना की गई। सुबह 10 बजे माता को चांदी की पालकी में विराजित किया गया और बैंड-बाजों व जयकारों के साथ नगर भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान कन्हैयालाल पंचाल, मोहनलाल पंचाल और उनका परिवार पारसोला से रहा।

पंडित निकुंज मोहन पंड्या के आचार्यत्व में हवन शुरू हुआ। उन्होंने बताया, देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हवन में देश की सेवा और रक्षा के लिए आहुतियां दी गई। माता रानी से प्रार्थना की गई कि देश सुरक्षित रहे और विदेशी ताकतों को परास्त कर सके साथ ही युवाओं ने रक्त दान भी किया।
कार्यक्रम में संरक्षक मंडल के सदस्य प्रताप मुंगेड, कारीलाल माथुगामड़ा, कांतिलाल डूंगरा, अशोक बड़ोदिया, गंगाराम अंबालाल बांसवाड़ा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र इंगरपुर, गिरीश विजेंद्र, बिलोदा, वरिष्ठ जितेंद्र नारायणलाल, हीरालाल, भगवतीलाल, हरिओम, बलराम, हिंदप्रकाश, घनश्याम, राजेश, प्रवीण, ललित, सुरेश, पंकज, चिराग, जागेश सहित केंद्रीय कार्यकारिणी, सभी चोखरा अध्यक्ष और प्रकोष्ठ प्रभारी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BIKANER // अनूपगढ़ पुलिस ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार, माल बरामद
BIKANER // MLA ने मौके पर जनसुनवाई की और जिला अस्पताल मे चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया