CHITTORGARH // मेवदा बांध के पास नर्सरी में मिला मानव कंकाल

Chittorgarh

CHITTORGARH // मेवदा बांध के निकट नर्सरी में मानव कंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस पहुंची मौके पर

Chittorgarh
Chittorgarh

कपासन थाना क्षेत्र में मेवदा बांध के अंतिम छोर पर रायपुरिया गांव की तरफ नर्सरी में शनिवार दोपहर 12 बजे मानव कंकाल मिला। जिसकी सुचना थानाधिकारी रतन सिंह ने शनिवार दोपहर बाद 2 बजे दी।

उन्होंने बताया की मेवदा बांध के निकट चल रहे मनरेगा कार्य के दौरान मनरेगा मेट रोशनलाल ने मुंगाना सरपंच को सूचना दी जिस पर कपासन थानाधिकारी रतन सिंह और भूपालसागर थानाधिकारी लादूलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। जहां से कंकाल के अवशेष को कपासन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

बताया जा रहा है कि यह कंकाल लगभग दो महीने पुराना है। कंकाल में मानव खोपड़ी व पैर की कुछ अस्थियां मिली है। फिलहाल कपासन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

CHITTORGARH // प्रकाश मेवदा की अगुवाई में देशभक्ति पदयात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *