CHITTORGARH // मेवदा बांध के निकट नर्सरी में मानव कंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस पहुंची मौके पर

कपासन थाना क्षेत्र में मेवदा बांध के अंतिम छोर पर रायपुरिया गांव की तरफ नर्सरी में शनिवार दोपहर 12 बजे मानव कंकाल मिला। जिसकी सुचना थानाधिकारी रतन सिंह ने शनिवार दोपहर बाद 2 बजे दी।
उन्होंने बताया की मेवदा बांध के निकट चल रहे मनरेगा कार्य के दौरान मनरेगा मेट रोशनलाल ने मुंगाना सरपंच को सूचना दी जिस पर कपासन थानाधिकारी रतन सिंह और भूपालसागर थानाधिकारी लादूलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। जहां से कंकाल के अवशेष को कपासन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बताया जा रहा है कि यह कंकाल लगभग दो महीने पुराना है। कंकाल में मानव खोपड़ी व पैर की कुछ अस्थियां मिली है। फिलहाल कपासन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट