Pali//फर्जी पहचान पत्र बनाकर निवास करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध पाली पुलिस का जिला स्तरीय विशेष सर्च अभियान

Pali// कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पाली पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने को लेकर सर्च अभियान चला रही है।
Pali//जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि देश की आन्तरिक सुरक्षा को मजबुत करने के उदेश्य से ऐसे विदेशी नागरिक जो अवैधानिक रूप से देश में आ रहे है और देश विरोधी गतिविधियों में भाग लेते है। ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने हेतु 1 मई.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिले में व्यक्तियों के पहचान कर दस्तावेजो की गहनता से जांच की गई। सर्च के दौरान पाली मुख्यालय के 230 मकान और 25 फैक्ट्रीयो में रहने वाले 2350 व्यक्तियों के दस्तावेजो की जांच की गई। दस्तावेजों के आधार पर जिले के बाहर के निवासियों के दस्तावेजों की जांच उनके सम्बंधित थाना/तहसील से करवाने की कार्यवाही सम्पूर्ण जिले में जारी है।
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Bikaner//विशेष अभियान ” OPRATION FLUSH OUT” के दौरान
