khairthal//भिवाड़ी फेज तृतीय पुलिस ने एक बड़ी कारवाई करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आकिब उर्फ दलिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

khairthal//आरोप के पास से 315 बोर का एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया।
khairthal//थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर बाबा मोहनराम काली खोरी मंदिर से सांथलका जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध युवक के खड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आकिब उर्फ दलिया बताया।तलाशी में आरोपी से 315 बोर का देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने अनुसार आरोपी पर पहले से ही लूट, मारपीट, चोरी और आर्म्स एक्ट के 9 मामले दर्ज हैं।खैरथल तिजारा जिले से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en