Alwar//अलवर शहर में बिगड़ती पार्किंग व्यवस्था के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अलवर इकाई ने मंगलवार को नगर विकास न्यास कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

Alwar//प्रदर्शनकारियों ने नगर विकास न्यास सचिव और नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए शहर की प्रमुख जगहों पर अंडरग्राउंड पार्किंग की मांग की धरने का नेतृत्व शहर सचिव तेजपाल सैनी और एटक के प्रेसिडेंट राजकुमार बक्शी ने किया।
Alwar//तेजपाल सैनी ने कहा कि तिलक मार्केट, नेपाली बाजार, तांगा स्टैंड और तहसील परिसर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग की भारी किल्लत है, जिससे ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था बनी रहती है। उन्होंने नगर प्रशासन से इन क्षेत्रों में अंडरग्राउंड पार्किंग निर्माण की मांग की। पदाधिकारी ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। अंडरग्राउंड पार्किंग बनना जरूरी है ताकि आम जनता को राहत मिल सके।”“हमारी मांग है कि नगर प्रशासन तुरंत ठोस कदम उठाए और पार्किंग की समस्या का स्थायी समाधान करे।प्रदर्शन के अंत में ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी गई कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मामले में यूआईटी सचिव ने कहा कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा शहर की व्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन दिया गया है उन्होंने कहा हम पूरा निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को देखेंगे कहां पर पार्किंग की आवश्यकता है और कहां पर नहीं इस पूरी व्यवस्था को देखने के बाद ही हम आगे की कार्रवाई करेंगे उन्होंने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en