Khairthal//दिशा बैठक में बोले केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव – “प्रशासन के आत्मविश्वास और जनप्रतिनिधियों की सजगता से संभव है हर समस्या का समाधान

Khairthal//केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में दिशा समिति की बैठक आयोजित हुई।
Khairthal//बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम भावना से कार्य करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुंचाएं।जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधूरी परियोजनाओं और लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई। पाइपलाइन के बाद सड़क मरम्मत नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिले की 18वीं रैंक को सुधारने के लिए ठोस और समयबद्ध कार्य योजना बनाने पर जोर दिया गया।स्वच्छता, स्वास्थ्य और सौर ऊर्जा योजनाओं की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने स्पष्ट किया कि जल आपूर्ति, स्वच्छता व स्वास्थ्य जैसे विषयों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पीएम सूर्य घर और आदर्श सोलर ग्राम योजना को गति देने के निर्देश भी दिए।बैठक में जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, विधायक महंत बालकनाथ, ललित यादव, कलेक्टर किशोर कुमार , खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी, भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेई सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से तालमेल से जिले के समग्र विकास पर बल दिया। खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा कि रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//जयपुर एसओजी की बड़ी कार्रवाई