Bharatpur//बिजली की चिंगारी से छप्पर में लगी आग एक भैंस की मौत, दूसरी झुलसी; 28 हजार रुपये की नगदी समेत घरेलू सामान जला

Bharatpur//भुसावर के गांव दयापुर में पूर्व सरपंच मनोहर जाटव के छप्परपोश आवास में बड़ा हादसा हुआ। 11 हजार केवी लाइन से निकली बिजली की चिंगारी से अचानक आग लग गई।
Bharatpur//आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। छप्पर में बंधी दो भैंसें आग की चपेट में आ गईं। एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी भैंस बुरी तरह झुलस गई।घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने पानी से भरे बर्तनों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। ग्राम पंचायत प्रशासक सरलेश कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों ने तुरंत भुसावर नगरपालिका की दमकल को सूचना दी।दमकलकर्मी नवल हरसाना के नेतृत्व में दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में छप्परपोश आवास के साथ-साथ 28 हजार रुपये की नगदी, घरेलू सामान और पशुचारा जलकर खाक हो गया।
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Bhilwara//बिजोलिया के जंगली क्षेत्र में बढ़ती गर्मी के कारण वन्यजीवों का आबादी की ओर रुख