Baran//डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम

Baran

Baran//डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम

Baran
Baran

Baran//रक्तकोष फाउंडेशन व समर्पण ब्लड डोनर की पहल पर रेगर समाज व ग्राम पंचायत मोठपुर के तत्वावधान मे डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्मृति स्थल मोठपुर में डॉ. भीमराव की 134 वीं जयंती पर रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Baran//कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र रेगर ने बताया है कि समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य कस्तूर चंद्र नागर रहे। विशिष्ट अतिथि मण्डल अध्यक्ष भाजपा विरेन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत मोठपुर सरपंच गिरिराज नागर, पंचायत समिति सदस्य वीरभान बंजारा, ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष अटरू भारतेन्दु सिंह सीसोदिया, ग्राम पंचायत पटना सरपंच रामेश्वर नागर, पुर्व अनुसुचित जाती आयोग सदस्य हजारीलाल खरारा, पुर्व मीणा समाज अटरू अध्यक्ष देवकरण मीणा, प्रदीप नागर, पुर्व सरपंच सुरजमल मीणा, रक्तकोष फाउंडेशन जिला अध्यक्ष नन्दलाल केसरी और रेगर समाज अध्यक्ष गौरीशंकर रेगर की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ। शिविर मे कुल 51 युनिट रक्तसंगृह हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी दीपक रेगर ने बताया है कि खुशी वर्मा, भव्या वर्मा, छाया, नलिन सिंह, अर्जुन, अक्षय ,सिमरन, नेहल ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर पर शानदार प्रस्तुति दी है। रक्तदान शिविर प्रभारी रवि ,राहुल व कन्हैयालाल ने बताया है कि धर्मेंद्र कुमार संग राजेश्वरी , हेमराज रेगर संग मीना, मनोज कुमार संग भारती, अशोक संग दीपा ने सपत्नीक रक्तदान किया। सन्तोष बाई ने पहली बार रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वालों मे सुरेंद्र , भगवान नागर, मुरारीलाल, नवल किशोर, हितेश, नरेन्द्र बंजारा ने रक्तदान किया। शिविर मे बुद्धि प्रकाश, दिलखुश, अजय रेगर,शिवकरण, महावीर, कालुलाल, ब्रहमानन्द, रोहित, नरेश,ललित,चेतन ,नरेन्द्र आदि ने सहयोग किया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनिल मर्मिट ने बताया है कि रक्तसंगृह डॉ. रिपुदमन सिंह के नेतृत्व मे बारां ब्लड सेंटर टीम ने किया।
बारां से रिपोटर राजेश कुमार मंगल

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

Baran//डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर भव्य समारोह का आयोजित विशाल बाइक रैली का भी किया गया आयोजन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *