Rajsamand//जमीनी विवाद में बहुत बड़ा हादसा

Rajsamand// जिला पुलिस अधीक्षक मनिष त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारिक और वृताधिकारी नाथद्वारा दिनेशचन्द्र सुखवाल के निकटतम सुपरविजन में थाना नाथद्वारा के गांव मोगाणा में 8 अप्रेल को जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या के आरोपीयों को थानाधिकारी नरेन्द्रसिंह भाटी गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
Rajsamand//घटना गांव मोगाणा में जमिनी विवाद को लेकर हुए झगडे के सन्दर्भ में प्रार्थी कैलाश पिता मोहनलाल भील निवासी मोगाणा ने एक रिपोर्ट इस आशय की प्रस्तुत की उसमे लिखा की सुबह आसपास गांव देपुर के खेमराज पिता रामलाल और उसके भाई सोहनलाल और उसके परिवार के सदस्यों मोगाणा सरहद पर स्थित हमारे खेत पर आये और खेमराज व सोहनलाल ने मेरे पिताजी मोहनलाल, भाई गणैश और मेरे उपर लाठी व पाईप से हमला किया, जिसमें मेरे पिताजी गम्भीर घायल हो गये थे। उनके सिर, पैर व अन्य जगह पर चोटे आई और हम दोनो भाईयो को भी चोटे आई। घायल मोहनलाल को ईलाज हेतु अनन्ता हॉस्पीटल रेफर किया गया था। जहां मोहनलाल की मृत्यु हो गई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए खैमराज और सोहन दोनो आरोपीयों को गिरफतार किया और अभियुक्तगण से अनुसंधान किया गया।घटनास्थल का फोरेन्सीक टीम उदयपुर और एमओबी शाखा राजसमन्द द्वारा निरीक्षण किया गया। अभियुक्तगणो को बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Tonk//भाजपा कार्यकर्ताओ का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता