Alwar//अलवर शहर में एक बार फिर इंसानियत और पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश की गई है।

Alwar//सहयोग सेवा संस्था द्वारा पिछले 16 वर्षों से चल रहे एक नेक कार्य को इस वर्ष भी आगे बढ़ाया गया है।कंपनी बाग के सामने आज 551 परिंडों का वितरण किया गया, ताकि गर्मी में प्यास से परेशान पक्षियों को राहत मिल सके।
Alwar//इस कार्यक्रम के संयोजक किशन लाल कौशिक ने बताया कि संस्था समाजसेवा के कई क्षेत्रों में सक्रिय रहती है — चाहे वो बेटियों की शादी हो या अन्य सामाजिक कार्य। गर्मी के इस दौर में जब पक्षी पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं, ऐसे समय में यह छोटा-सा कदम बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है।कार्यक्रम में संयुक्त व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष हरमीत सिंह मेहंदी रत्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने महावीर जयंती के अवसर पर सभी अलवरवासियों को शुभकामनाएं दीं और संस्था के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अप्रैल की भीषण गर्मी में यह सेवा कार्य अत्यंत सराहनीय है।सच में, ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और हमें यह सिखाते हैं कि प्रकृति और उसके जीवों की सेवा करना भी हमारा कर्तव्य है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Chittorgarh//चित्तौड़गढ़ कलेक्टर आलोक रंजन ने कपासन में की जनसुनवाई