Alwar//अलवर शहर के वार्ड नंबर 20, 21 और 26 में पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा फूटा ।

Alwar

Alwar// अलवर शहर के वार्ड नंबर 20, 21 और 26 में पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा फूटा ।

Alwar
Alwar

Alwar//मिनी सचिवालय के गेट पर लोगों ने प्रदर्शन किया और सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे।

 

Alwar//लोगो का कहना है की बीते कई दिनों से उनके इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। लगभग 1300 घरों में पानी की किल्लत है और लोग रोज़मर्रा के कामों के लिए परेशान हैं। उन्होंने जलदाय विभाग के XEN पर आरोप लगाया कि उन्होंने कहा – “अब तो तुम्हारे क्षेत्र में बोरिंग करवाएंगे ही नहीं।”
इस पूरे मामले पर जब जलदाय विभाग के XEN संजय कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पहले से ही ट्यूबवेल की सुविधा है और बोरिंग की आवश्यकता नहीं है

https://www.facebook.com/

https://www.instagram.com/?hl=en

https://x.com/home

 Jodhapur//श्याम भक्ति सेवा संस्थान परिवार द्वारा जोधपुर जिले में

Baran// पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के कवाई में भव्य और ऐतिहासिक स्वागत करने के लिए ननावता, केरवालिया पंचायत के कई गावो में किया जन सम्पर्क

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *